Indian News : कुपवाड़ा और कुलगाम में सुरक्षाबलों ने रविवार को दो एनकाउंटर में 4 आतंकियों को मार गिराया। कुपवाड़ा एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए, जिनमें एक पाकिस्तानी था और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य था। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ( vijay kumar) बताया कि आज सुबह दो और आतंकियों को मार दिया गया। इसमें एक पाकिस्तानी( pakistani) और एक लोकल आतंकवादी शामिल है।

अब तक 104 आतंकियों को मारा गया

सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट ( all out)चलाया हुआ है। इस साल अब तक 104 आतंकियों को मारा गया है। पिछले दिनों अनंतनाग जिले के हंगलगुंड इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को ढेर किया था।




सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू

कुपवाड़ा के अलावा कुलगाम ( kulgaam)के दमहाल हांजी पोरा इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू चल रही है। यहां भी 2 आतंकियों को मारा गया है। इसमें भी एक आतंकी पाकिस्तानी था।

You cannot copy content of this page