Indian News : जम्मू। जम्मू के डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ हुई। डोडा से 30 किलोमीटर दूर गांव कोटी के शिया धार चौंढ माता क्षेत्र में सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई है। वहीं, अतिरिक्त सुरक्षा बल ऑपरेशन स्थल पर पहुंचे हुए हैं।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को देसा डोडा के वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। जम्मू स्थित पुलिस प्रवक्ता ने आधिकारिक बयान में आतंकवादियों के बीच गोलीबारी की पुष्टि की है। सुरक्षा पुलिस के बयान में कहा गया है कि “तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके कारण मुठभेड़ हुई। क्षेत्र में आतंकियों पर दबिश बढ़ाने के लिए और अधिक बल भेजा गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

You cannot copy content of this page