Indian News : कांकेर | छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों के खिलाफ हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को लेकर अब सियासत तेज हो गई है | कांकेर में हुए नक्सलियों के साथ एनकाउंटर पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सवाल खड़े किए हैं | उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले पांच सालों में नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है |
बीजेपी शासनकाल में कई फर्जी मुठभेड़ हुई हैं | जो हमारे शासनकाल में नहीं हुई | कई फर्जी गिरफ्तारियां हुई हैं | उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि आदिवासियों को धमकाया और गिरफ्तार किया जा रहा है | पिछले 4 महीनों से वे कवर्धा जिले में भी ऐसा कर रहे हैं | पिछले चार महीनों में ऐसे मामलों में वृद्धि हुई है | पूर्व सीएम ने कहा कि पुलिस द्वारा बस्तर में भोले-भाले आदिवासियों को डराया जाता है और गिरफ्तार करने की धमकी दी जा रही है |