Indian News : होशियारपुर | पंजाब के होशियारपुर में गोली लगने से एक नशा तस्कर की मौत हो गई। पुलिस मेवा मियाणी में नशा तस्कर के घर रेड करने पहुंची थी। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो गोली सूचा सिंह को जा लगी। पंजाब के होशियारपुर के हलका दसूहा में नशा तस्करों पकड़ने के लिए गई पुलिस पर नशा तस्करों ने हमला कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक नशा तस्कर का एनकाउंटर कर दिया गया। घटना में पुलिस के दो अधिकारी के जख्मी होने की बात भी सामने आ रही है।
घटना हल्का दसूहा के अंतर्गत आते गांव मेवा मियाणी की है। जहां पुलिस को इसी गांव के ही एक व्यक्ति पर नशा का व्यापार करने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद दसूहा पुलिस टीम सूचा सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी मेवा मियाणी के घर पहुंची तो सूचा सिंह द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया गया। बचाव में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो गोली सूचा सिंह को जा लगी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल इस सारे मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं।