Indian News : कोरबा। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग उप संभाग करतला के सब इंजीनियर अश्वनी कुमार पांडेय ने 16 निर्माण कार्यों का बिना स्थल परीक्षण के तकनीकी स्वीकृति ही नहीं दी और दफ्तर में बैठकर सत्यापन भी कर दिया। विधायक ननकीराम कंवर की शिकायत पर 2 साल के जांच के बाद अब जाकर सब इंजीनियर पांडेय को निलंबित कर दिया है।

करतला ब्लॉक के पंचायतों में बाउंड्रीवॉल, सीसी रोड, भवनों का निर्माण कराया गया है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सब इंजीनियर पांडेय को मौके पर जाकर स्थल निरीक्षण के बाद तकनीकी मंजूरी देने की जिम्मेदारी थी, लेकिन सब इंजीनियर बिना मौके पर गए ही तकनीकी मंजूरी का आदेश जारी कर दिया। यही नहीं, सत्यापन का कार्य भी दफ्तर से ही होता रहा।

Read More : मलकीत सिंह की हत्या के विरोध में आज Chhattisgarh बंद करने का निर्देश |

विधायक कंवर की शिकायत पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता ने जांच समिति बनाई थी। जांच प्रतिवेदन 16 फरवरी 2021 को ही मिल गया था। इसमें शिकायत सही पाई गई। प्रतिवेदन के आधार पर सब इंजीनियर पांडेय के खिलाफ आर्थिक अनियमित मिलने पर निलंबन और विभागीय जांच की अनुशंसा की गई थी। पंचायत में अभी भी कई निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं। सब इंजीनियर की मनमानी से सरपंच भी परेशान थे।

Loading poll ...

निर्माण कार्य कराने के बाद भी भुगतान नहीं हो रहा था। इसी वजह से रामपुर विधायक ने सब इंजीनियर के खिलाफ शिकायत की थी।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page