Indian News : नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड लगातार जारी है. रविवार सुबह भी इस पूरे इलाके में घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान शून्य विजिबिलिटी दर्ज की गई.

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

कड़ाके की ठंड और घना कोहरा के कारण भारत के कई राज्यों में लोगों की यात्राएं प्रभावित हो रही है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बहुत घने कोहरे की चादर फैली हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 से 6 दिनों तक ऐसा ही हाल रहने वाला है. कई राज्यों में धूप भी निकल रही है, लेकिन ठंडी हवा चलने के कारण यह लोगों को राहत नहीं दे रहीहै. कोहरे के कारण 10 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय तथा 25 घरेलू उड़ानें लेट हुई हैं.

वहीं दिल्ली की तरफ आने वाली कम से कम 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. राजमार्गों पर लोगों को बेहद सावधानी से और फॉग लाइट के साथ ही गाड़ी चलाने की जरूरत है. अमृतसर, चंडीगढ़, पटियाला, अंबाला, गंगानगर, पालम, सफदरजंग, लखनऊ में बहुत घना कोहरा छाया हुआ है और भारतीय समय अनुसार 2.30 बजे से विजिबिलिटी शून्य मीटर है.

You cannot copy content of this page