Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर को EOW ने मंगलवार को दफ्तर में तलब किया था । EOW की टीम ने शोएब ढेबर से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की ।

>>>raipur : आचार संहिता हटने के बाद युवाओं को मिलेगा रोजगार |”>Read More>>>>raipur : आचार संहिता हटने के बाद युवाओं को मिलेगा रोजगार |

शराब घोटाला मामले में ED भी लगातार लोगों को समन भेजकर पूछताछ के लिए दफ्तर बुला रही है । ईडी ने होटल कारोबारी गुरुचरण होरा को समन जारी किया था । उनसे 8 घंटे तक पूछताछ की गई । बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच के दौरान होरा से चैट मिला था | चैट में गुरुचरण से भी लेन-देन का जिक्र है । उस आधार पर उनसे पूछताछ की जा रही है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

हालांकि देर शाम पूछताछ के बाद होरा को ED ने छोड़ दिया और EOW ने भी शोएब को सवाल-जवाब करने के बाद छोड़ दिया । रायपुर जेल मे बंद शराब घोटाले के आरोपियों से ED की टीम जेल जाकर पूछताछ कर रही है । कोर्ट ने ED को 27 मई से 31 मई तक पूछताछ की अनुमति दी है |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page