Indian News : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सभी यूजर्स के लिए चेतावनी जारी कर दी है। EPFO ने सभी यूजर्स के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आप बिल्कुल भी अपने खाते से जुड़ी कोई भी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर न करें। क्योंकि आज कल अकाउंट होल्डर्स बहुत ज्यादा ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। यदि कोई भी लापरवाही आपने की तो आपके सारे पैसे खाते से उड़ा दिए जा सकते हैं।

ईपीएफओ ने कहा है कि ईपीएफओ अपने मेंबर से कभी आधार, पैन, यूएएन, बैंक डिटेल की जानकारी नहीं मांगता।अगर कोई फोन या सोशल मीडिया पर ऐसी जानकारी मांगे तो सावधान हो जाएं और कतई इसे लीक न करें। इस तरह के फर्जीवाड़े वाले फोन कॉल पर जवाब न दें या ऐसे किसी मैसेज का रिप्लाई न करें।

ईपीएफओ ने अपने सभी यूजर्स के लिए अलर्ट जारी करते हुए एक ट्वीट में लिखा है, ‘कभी भी अपने सदस्यों से व्यक्तिगत विवरण जैसे आधार, पैन, यूएएन, बैंक खाता या ओटीपी फोन या सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए नहीं कहता है। ईपीएफओ आगे कहता है, किसी भी सेवा के लिए ईपीएफओ कभी भी व्हाट्सऐप, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से कोई राशि जमा करने के लिए नहीं कहता।’




फिशिंग ऑनलाइन फ्रॉड

 गौरतलब है कि पीएफ खाते में लोगों की मोटी कमाई जमा रहती है जिसे लोग रिटायरमेंट के खर्च के लिए जमा करते हैं। फ्रॉड करने वालों को भलीभांति पता होता है कि यहां उनके हाथ एक झटके में बड़ी रकम आएगी इसलिए फिशिंग अटैक के जरिये वे खाते पर अटैक करते हैं। दरअसल, फिशिंग ऑनलाइन फ्रॉड का हिस्सा है जिसमें जमाकर्ता को थोखे में फंसाया जाता है, उनसे खाते से जुड़ी जरूरी जानकारी हासिल की जाती है और फिर खाता साफ कर दिया जाता है।

You cannot copy content of this page