Indian News : आबकारी विभाग ने शनिवार को शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी की टीम ने शराब तस्करी के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
ये मामला बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहलई गांव का है, जहां मुखबीरों की सूचना पर आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्करी करने वालों पर कार्रवाई की। आबकारी टीम ने तस्करों से 11 पेटी अवैध शराब के साथ मारूती वैन भी जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 53 हजार बताई जा रही है। शराब तस्करी के मामले में तीन लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आबकारी पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।