Indian News : रायपुर। आबकारी घोटाले के आरोपीयों को अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित समेत पप्पू ढिल्लन को बड़ी राहत मिली है | सुप्रीम कोर्ट ने तीनो के गिरफ्तारी वारंट पर स्टे लगा दिया है |

Loading poll ...

आबकारी विभाग FIR की जांच पर स्टे के बावजूद अंतरिम जमानत खारिज कर वारंट जारी करने का ऑर्डर ओवर रूल करने पर ईडी को कोर्ट से फटकार भी पड़ी | बचाव पक्ष से वकील मुकुल रोहतगी ने अपना पक्ष रखा | तीनो आरोपियों को कोर्ट ने अगले 6 हफ्ते की अंतरिम राहत दे दी है | जस्टिस संजय किशन कौल की डबल बेंच में मामले में सुनवाई हुई |

>>> रितिका द्विवेदी हंगामा के म्यूजिक वीडियो तड़प में विपिन अग्निहोत्री के साथ आएंगी नजर…..”>Read More >>>> रितिका द्विवेदी हंगामा के म्यूजिक वीडियो तड़प में विपिन अग्निहोत्री के साथ आएंगी नजर…..

You cannot copy content of this page