Indian News : रायपुर। आबकारी घोटाले के आरोपीयों को अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित समेत पप्पू ढिल्लन को बड़ी राहत मिली है | सुप्रीम कोर्ट ने तीनो के गिरफ्तारी वारंट पर स्टे लगा दिया है |
आबकारी विभाग FIR की जांच पर स्टे के बावजूद अंतरिम जमानत खारिज कर वारंट जारी करने का ऑर्डर ओवर रूल करने पर ईडी को कोर्ट से फटकार भी पड़ी | बचाव पक्ष से वकील मुकुल रोहतगी ने अपना पक्ष रखा | तीनो आरोपियों को कोर्ट ने अगले 6 हफ्ते की अंतरिम राहत दे दी है | जस्टिस संजय किशन कौल की डबल बेंच में मामले में सुनवाई हुई |