Indian News : कोरबा | जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जल संसाधन विभाग कोरबा के कार्यपालन अभियंता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. मौत से इलाके में हड़कंप मच गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं घटनास्थल पर सीएसपी सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं.
मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए है, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है. यह मामला मानिकपुर चौकी का है. जानकारी के अनुसार, मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत घंटाघर के समीप पावर हाइट्स के मून ब्लॉक के आवास क्रमांक 304 में सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता राजेश धवनकर निवास करते थे. उन्हें गुरुवार की देर शाम इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.
जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. जैसे ही सिंचाई विभाग को अफसर के मौत की खबर मिली तो पुलिस हरकत में आ गई. पूछताछ कर रही है.
Read More>>>आज रायपुर में खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा T20 मैच
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153