Indian News : रायपुर | 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी मेडिकोज द्वारा रायपुर रेलवे स्टेशन गेट नंबर 2 में एकदिवसीय नशा मुक्ति आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत शामिल हुए ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
इस दौरान मूणत ने कहा कि अगर स्वस्थ जीवन जीना है, तो तम्बाकू और उससे निर्मित पदार्थों को न कहना सीखना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की तरफ से दी जाने वाली शिक्षा और कार्यक्रम नशा मुक्ति अभियान में बेहद ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है ।
Read More>>>अवधपुरी धाम के स्वामी महेंद्र से CM विष्णुदेव साय ने की मुलाकात
विधायक राजेश मूणत ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और वहां उपस्थित लोगों से चर्चा भी की । इस दौरान उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है । उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आइए, ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ के अवसर पर स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति जन-जन को जागरूक करने का संकल्प लें ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153