Indian News : अनूपपुर | पुलिस द्वारा भारी मात्रा में रिहायशी इलाका से 360 किलो विस्फोटक पदार्थ के अवैध भंडारण और बिक्री में बड़ी कार्रवाई की गई है। कोतमा थाना अंतर्गत राहुल अग्रवाल नामक व्यवसायी के प्राइवेट मकान और गोदाम से करीब 360 किलो विस्फोटक पदार्थ जब्द किया गया है, जिसकी कीमत पुलिस द्वारा 3 लाख 50 हजार बताई गई है।

Loading poll ...

आरोपी के ऊपर पुलिस द्वारा विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई कर पूछताछ के लिए अभिरक्षा में रखा गया है। पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी. सागर ने अनूपपुर मुख्यालय में देर रात पत्रकार वार्ता आयोजित किया गया था। विश्व वार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने कोतमा थाना के अंतर्गत पकड़े गए 360 किलो विस्फोटक पदार्थ और आरोपी की जानकारी साझा की गई है। पुलिस द्वारा मिले हुए बारूद के संबंध में आरोपी से लाइसेंस की मांग की गई। राहुल अग्रवाल द्वारा  लायसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी के निवास स्थित भवन के अतिरिक्त गोदाम की जानकारी प्राप्त होने पर गोदाम की तलाशी लेने पर वहां 09 सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों में काला रंग का विस्फोटक पदार्थ प्रत्येक का वजन 40 किलोग्राम का कुल वजन 360 किलोग्राम सिल्वर पाउडर 02 किलोग्राम जिसकी कुल कीमत 3.50 लाख रुपये बरामद कर जब्त किया गया। इस घटना पर थाना कोतमा में अपराध क्र. 462 / 23 धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

You cannot copy content of this page