Indian News : मेरठ | मेरठ महोत्सव में आज मथुरा की सांसद और बालीवुड अभिनेत्री हेमामालिनी की नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी। हेमामालिनी गंगावतरण प्रसंग पर अपनी नृत्य प्रस्तुति देंगी। वहीं समारोह में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के भी आने की संभावना है। समारोह में शाम को पास से एंट्री मिलेगी।
मंच पर हेमामालिनी की प्रस्तुति होगी। दिन में आयोजन में पपेट शो, सारेगामा शो, लाइव डिस्कशन, इंटलेक्चुअल टॉक होगी। मोहिनअट्टम की प्रस्तुति, नारी तू नारायणी का आयोजन होगा। धुन से ताल तक में ब्रास बैंड की प्रस्तुति, मल्टीमीडिया लेजर शो, भजन संध्या होगी।
Read More >>>> युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस….| Bihar