Indian News : जयपुर | राजधानी जयपुर के जयपुरिया हॉस्पिटल में बनी नई ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग की क्वालिटी की पोल पहली ही बारिश में खुल गई | इमरजेंसी में कई जगह से फॉल सिलिंग से पानी टपकने लगा है |
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
वहीं एमआरआई सेंटर के सामने बने नवनिर्मित भवन जिसमें ब्लड कलेक्शन सेंटर बना है वहां तो फॉल सिलिंग ही भरभराकर गिर गई, जिसे अब बल्लियों की मदद से रोका गया है | जिसके कारण यहाँ स्टाफ भी बैठने से डर रहा है | दरअसल जयपुरिया हॉस्पिटल में नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर को बने अभी 6 से 8 महिने ही हुए है |
Read More>>>>युवक ने 10वीं की छात्रा को पीट-पीटकर मार डाला, जानिए क्या था पूरा मामला
जिसे बनाने में करीब 5.78 करोड़ रुपए लागत आई है । परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के रोड सेफ्टी फंड से बने इस सेंटर में अब जगह-जगह से फॉल सिलिंग टपकने लगी है | मामले में हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर महेश मंगल का कहना है कि यहां व्यवस्थाएं सुधारने के लिए हम प्रयास कर रहे है, ताकि मरीजों को कोई परेशानी न हो | इसके लिए कांट्रेक्टर को भी कह दिया है | वह जल्द से जल्द इसमें सुधार करेगा |