Indian News : शेयर बाजार में आज यानी 26 मार्च को गिरावट देखने को मिल रही है । सेंसेक्स 435 अंक की गिरावट के साथ 72,591 के स्तर पर खुला । वहीं, निफ्टी में भी 149 अंक की गिरावट रही, ये 21,947 के स्तर पर ओपन हुआ ।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी देखने को मिल रही है । आज पावर और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट है । पावर ग्रिड के शेयर में आज 3% से ज्यादा की गिरावट है।
Read More>>>चाकू लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार | Chhattisgarh
SRM कॉन्ट्रैक्टर्स का IPO आज से ओपन
कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स कंपनी SRM कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड का IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज से ओपन हो रहा है । रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 28 मार्च तक बोली लगा सकेंगे ।
इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 70 शेयर के लिए अप्लाई करना होगा । कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹200-₹210 प्रति शेयर तय किया है । यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹210 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,700 लगाने होंगे । रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 910 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹191,100 इन्वेस्ट करने होंगे ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153