Indian News : शेयर बाजार में आज यानी 29 मई को गिरावट देखने को मिल रही है । सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा फिसलकर 74,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । वहीं निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की गिरावट है । ये 22,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । ये लगातार तीसरा दिन है जब शेयर बाजार में गिरावट है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

IRCTC का शेयर में 38.10 रुपए (3.52%) की गिरावट के साथ 1,043.60 रुपए पर कारोबार कर रहा है । IRCTC ने कल अपने नतीजे जारी किए हैं । इसके अनुसार IRCTC का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 2% बढ़कर 284 करोड़ रुपए हो गया है । एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट ₹278 करोड़ रहा था । 

Read More>>>>एक ही परिवार के 8 लोगों की हत्या, आरोपी ने खुद भी लगाई फांसी | Madhya Pradesh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page