Indian News : शेयर बाजार में आज यानी 3 अप्रैल को गिरावट देखने को मिल रही है । सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 73,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । वहीं निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की गिरावट है, ये 22,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और 4 में तेजी देखने को मिल रही है । बैंकिंग और फाइनेंशियल्स में ज्यादा गिरावट है । वहीं IT शेयर्स में खरीदारी देखने को मिल रही है। SRM कांट्रेक्टर का शेयर आज बाजार में लिस्ट होगा ।

भारतीय एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग, यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 3 अप्रैल से ओपन हो रहा है । रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे । 12 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

You cannot copy content of this page