Indian News : शेयर बाजार में आज यानी 26 फरवरी को गिरावट देखने को मिल रही है । सेंसेक्स 98 अंक की गिरावट के साथ 73,044 के स्तर पर खुला । वहीं निफ्टी में भी 43 अंक की गिरावट रही । ये 22,169 के स्तर पर ओपन ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी देखने को मिल रही है । पेटीएम के शेयर में आज 5% की तेजी देखने को मिल रही है |

Read More>>रिश्तों का कत्ल!!!! रायपुर में बड़े भाई ने की छोटे भाई की गोली मारकर हत्या | Chhattisgarh

GPT हेल्थकेयर के IPO में निवेश का मौका


GPT हेल्थकेयर लिमिटेड के IPO में निवेश का आज आखिरी मौका है । रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 22 फरवरी से 26 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे । 29 फरवरी को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page