Indian News : हावड़ा | पश्‍च‍िम बंगाल के हावड़ा के बेलूर थाने की पुलिस हाल ही में तब सक्ते में आ गई जब एक परिवार अपने खोए बेटे की गायब होने की श‍िकायत लेकर पहुंची. जब पुल‍िस ने उनके बेटे की ड‍िटेल पूछी तो उन्‍होंने जो पुल‍िस को जो बताया उसे सुनकर पुल‍िस का स‍िर चकरा गया. उन्‍होंने बताया क‍ि ‘रियो’ भले ही तोता हो लेक‍िन वो उनके बेटे की तरह है.

बेलूर में ही रहने वाले सरकार परिवार ने पुलिस से कहा कि ‘रियो’ उनके लिए कोई तोता नहीं है बल्कि उनका बेटा है इसलिए वह उसे ढूंढने के लिए पुलिस की मदद चाहते है. रियो अफ्रीकन ग्रे पैरेट है, जिसे ये परिवार अपने घर का सदस्य मानता है. हालांकि पुलिस भी मामले में परिवार की मदद के लिए आगे आई है और ‘रियो’ को दो हफ़्ते में ढूंढ निकाला.

पुल‍िस ने उन दोनों चोर को भी पकड़ ल‍िया है ज‍िन्‍होंने ‘र‍ियो’ को चुराया था. इन दो चोरों ने पुल‍िस को बताया क‍ि र‍ियो को चोरी करने के बाद उन्‍होंने इसे बरिदवान में बेच दिया था. जहां से पुलिस उसे वापस ले आई. थाने में पहुंचने के बाद रियो पुलिस वालों के साथ खेलता भी नजर आया.




रियो की मालकिन स्वपना सरकार ने बताया कि 1 साल 4 महीने का रियो उनका बेटा है और उनकी बेटी उसे भाई दूज के दिन टीका भी लगाती है. रियो के जाने के बाद पूरा परिवार दुखी था और पर‍िवार ने उसके लापता होने के बाद खाना पीना भी छोड़ रखा था. तपन सरकार ने कहा क‍ि र‍ियो कैसे गायब हुआ पता नहीं, लेकिन हमारे घर से ही गायब हो गया. पुलिस का बहुत धन्यवाद.

You cannot copy content of this page