Indian News : मुंबई |  कोरोना संक्रमण के दौर ने पूरी दुनिया को बुरी तरह से प्रभावित किया। दुनिया के कई देश ऐसे हैं जो आज भी संक्रमण के दौर से गुजर रहे हैं, जिनमें से एक चीन भी है। वहीं, कोरोना ने भारत के सिनेमा जगत यानि बॉलीवुड पर भी बुरा असर डाला। टीवी एक्टर सूरज थापर भी कोरोना की जद में आ गए थे, हालांकि उन्हें गहन उपचार के बाद संक्रमण से मुक्ति मिल गई थी। लेकिन संक्रमण के इस दौर में सूरज की पत्नी दीप्ति ने उनका भरपूर साथ दिया। ये बात हम नहीं बल्कि खुद सूरज थापर कह रहे हैं।

सूरज थापर की पत्नी ने मुंडवाया सिर

Dipti Dhyani save Hair  दरअसल दीप्ति ने अपने बालों को मुंडवा लिया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं। बताया गया कि पिछले साल सूरज थापर को कोरोना वायरस ने अपने जकड़ में ले लिया था, जिसके बाद वो आईसीयू तक पहुंच गए थे। सूरज की हालत काफी नाजुक बताई जा रही थी। पति के नाजुक हालत को देखते हुए दीप्ति ने भगवान से मन्नत मांगी थी कि वो ठीक हो जाएंगे तो तिरुपति बालाजी के मंदिर में अपने बाल दान कर देंगी।

पति से ज्यादा अहम नहीं बाल

अब सूरज थापर बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। ऐसे में उनकी पत्नी दीप्ति ने अपने बालों को मुंडवाकर अपनी मन्नत को पूरा कर लिया है। दीप्ति ने अपने बाल्ड लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘तेरे नाम सूरज थापर।’ वहीं सूरज ने भी दीप्ति के ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो शेयर किया है, उन्होंने कैप्शन में लिखा कि यही प्यार है। कोई दुनिया में इतना किसी के लिए नहीं करता।.

खुद को बेहद लकी मानते हैं सूरज थापर

इस बारे में सूरज थापर ने एक इंटरव्यू में भी बात की है। उन्होंने कहा कि वह खुद को लकी मानते हैं कि उन्हें दीप्ति जैसी पार्टनर मिली है, जो उनके लिए इस हद तक जा सकती हैं। उन्होंने मन्नत के बारे में सुनकर अपने पहले रिएक्शन के बारे में बताया। सूरज ने कहा, ‘मैं लीलावती अस्पताल से घर वापस आया ही था जब उन्होंने मुझे अपनी मन्नत के बारे में बताया था। मैं हैरान था और उनसे बार-बार पूछ रहा था कि उन्हें अपना पूरा सिर मुंडवाना पड़ेगा। मैं इस बात को लेकर परेशान था, लेकिन दीप्ति शुरू से ही इसे लेकर काफी ठीक थी। उनके लिए मेरा मेरे पैरों पर एक बार फिर खड़े होना पहली प्राथमिकता था। उन्होंने कहा कि उनके लिए उनके बालों से ज्यादा मेरी जिंदगी मायने रखती है।’

दोनों के लिए था इमोशनल पल

सूरज ने कहा कि एक्टर्स के तौर पर उनका अच्छा दिखना जरूरी है। दीप्ति जल्द ही टीवी पर कमबैक करने वाली हैं। ऐसे में वह उनके करियर को लेकर भी चिंतित थे। हालांकि उन्हें भरोसा है कि प्रोड्यूसर्स उनके हिसाब का रोल ढूंढ ही निकालेंगे। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता मैं ऐसा कभी कर पाऊंगा। लेकिन वह मंदिर में मुस्कुराते हुए बैठी थीं और भगवान का नाम जप रही थीं। यह हम दोनों के लिए इमोशनल पल था, लेकिन दीप्ति की ताकत ने सबकुछ पीछे छोड़ दिया। वह अब कॉन्फिडेंस के साथ अपने लुक को फ्लॉन्ट कर रही हैं और स्कार्फ पहनने से मना कर रही हैं और मुझे ये कहना होगा कि अब वह और भी खूबसूरत लग रही हैं।’

You cannot copy content of this page