उल्लासमय पर्वों के माध्यम से हमारे समाज में सौहार्द और एकता की भावना मजबूत होती है आज अष्टमी में भक्तों की लगा ताता

Indian News : बेमेतरा |  नवरात्रि के पावन अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने विधानसभा क्षेत्र के सिद्ध शक्ति पीठ का दर्शन कर आशीर्वाद लिया ।  इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना किया । किसान नेता ने क्षेत्र के 150 से अधिक गांव के माता मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराए हैं । किसान नेता ने ग्राम संडी स्थित सिद्ध शक्तिपीठ सिद्धि माता, बेमेतरा जिला मुख्यालय स्थित सिद्ध शक्ति पीठ मां भद्रकाली, मोलीमाता, कारो कन्या माता समेत अन्य माता मंदिरों का दर्शन किया । 

इस दौरान किसान नेता ने कहा कि ग्राम संडी स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मां सिद्धि के दर्शन के लिए दीगर प्रदेश से हजारों भक्त पहुंचते हैं । मान्यता के अनुसार माता के दर्शन करने वाले सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है, इसलिए पर्व में लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं । इस अवसर पर किसान नेता ने कहा कि त्योहार हमें सांस्कृतिक और सामाजिक एकता के सूत्र में पिरोते हैं । इन उल्लासमय पर्वों के माध्यम से हमारे समाज में सौहार्द और एकता की भावना मजबूत होती है । त्योहार सभी के जीवन में परस्पर प्रेम और सद्भावना का संचार करें । शक्ति स्वरूपा माता का आशीर्वाद सभी पर बना रहे यही प्रार्थना है ।  मां जगदंबा सभी के जीवन में सुख और समृद्धि करे । 

इन गांवों के माता देवालयों में ज्योति कलश कराया प्रज्वलित




किसान नेता योगेश तिवारी ने लेंजवारा, सरदा,भटगांव, तारालीम, टकसीवा, लोधी ताकम, पतोरा, सुरहोली, खर्रा, कुशमी, बेरला, बहेरा, कोटा, गुधेली, कंडरका, कोहड़िया, खंगारपाठ, ऊफरा, गबदा, पिरदा, भिभौरी, भालेशार, खुडमूडी, देवसरा, कुम्ही, सिलघट, खुडमुड़ा, आनंदगांव, हरदी, बोरसी, अछोली, पहांदा, जमघट, सहगाव, कुशमी बेमेतरा, राका पुराना, कुरूद, जिया, भिलौरी, जेवरी, बहेरघट, नवागांव (बहिँगा), बहिंगा, बीजाभाट, बूढ़ाजौंग, बालौदीकला, परपोड़ा, साल्हेपुर, नारधी, चोंगीखपरी, डंगनिया, बचेड़ी, मोहभट्ठा, मनियारी, कोदवा, बुडेरा, चिखला, सिंघौरी, खिशोरा, हड़गाव, मोहरेंगा, धौराभाठा, खजरी, दारगांव, बिरोदा, मोहलाई, नवागांव, भाठाशोरही, सिवार, तबलघोर, करामल, हतपान के माता मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्वलित कराया है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page