Indian News : जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक किसान ने अपनी ही जमीन पर सरपंच द्वारा जबरन तालाब बनाने का आरोप लगाया है। किसान का कहना है कि इस बात को लेकर तमाम ऑफिसों के चक्कर लगा चुका हु , लेकिन उसे कहीं से न्याय नहीं मिल रहा है। पीड़ित का कहना है कि यदि उसे अपनी जमीन वापस नहीं मिली तो वह अपने परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगा। यह पूरा मामला तहसील शाहपुरा के अंतर्गत आने वाला ग्राम सुनवारा का है। जहां किसान पूरन लाल पटेल की 16 एकड़ जमीन है, जिस पर पीड़ित किसान पिछले कई सालों से खेती करते आ रहा था।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

किसान का भरण पोषण खेती से ही होता था। किसान का कहना है कि अब खेती की जमीन छीन जाने से उसका अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है। पीड़ित किसान जबलपुर में अपने परिवार के साथ एक किराए के मकान में रहता है। पीड़ित किसान का कहना है इसने कई जगह शिकायत के बाद सीएम हेल्पलाइन में भी इस मामले को लेकर कंप्लेंट की थी, लेकिन उसे कटवा दी गई। जब किसान ने दोबारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो उसे अपनी शिकायत वापस लेने के लिए सरपंच द्वारा धमकी मिल रही है।

Read More >>>> टाटा शोरूम में लगी आग, 5 गाड़ी जलकर राख…| Himachal Pradesh

You cannot copy content of this page