Indian News : रायपुर | प्रदेश में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से धान की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मौसम ऐसा ही रहा तो किसानों की मुसीबत और बढ़ सकती है. इसके साथ ही लगभग 15 दिन और धान की कटाई पिछड़ जाएगी. बारिश की मार को देखते हुए किसानों ने शासन-प्रशासन से नमी युक्त धान खरीदी के साथ मुआवजे की मांग की है.
प्रदेश में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बारिश से धान की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. एक तरफ खेत में पानी भरने से कटी हुई धान की फसल खराब होने के कगार पर है. वहीं पकी हुई फसलों में बीमारी और कीट लगने की आशंका है. बारिश से खेत में ही धान की निकली हुई बालियां झड़ने लगी है.
Read More>>>Madhya Pradesh के 205 विधायक है करोड़पति, 90 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज….