Indian News : पानीपत | बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ सकती है । दरअसल रविवार को पानीपत में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री को किसानों ने 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है । पानीपत के किसानों ने किसान भवन में एक मीटिंग आयोजित कर यह बड़ा फैसला लिया है । आपको बता दे आयोजित कार्यक्रम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पानीपत के लोगों को पानीपत के पागल कहा था । धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान से किसान भड़क गए हैं और उन्होंने एक प्रेस वार्ता बुलाकर धीरेंद्र शास्त्री से 72 घंटे के अंदर माफी मांगने की मांग की है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

किसानों ने कहा है या तो धीरेंद्र शास्त्री माफी मांग ले नहीं तो 72 घंटे के बाद उनके खिलाफ थाने में शिकायत दी जाएगी। किसान कोर्ट का दरवाजा भी खटखटएंगे । इतना ही नहीं किसानों ने बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री को ढोंगी बाबा भी करार दिया। किसानों ने कहा कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का बीजेपी सरकार इस्तेमाल कर रही है |

Read More>>>>अज्ञात चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, जेवरात लेकर हुए फरार




वहीं किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा सरकार पर भी किसानों के साथ फ्रॉड करने का आरोप लगाया हैं भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा है कि इस विषय में गोहाना में 29 जनवरी से धरना चल रहा है और मंगलवार को इस धरने पर हरियाणा प्रदेश के किसानों के बड़े-बड़े नेता पहुंचेंगे ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page