Indian News : इंदौर | शहर के पश्चिमी रिंग रोड को लेकर जमीन अधिग्रहण का किसान पिछले लंबे समय से विरोध कर रहे हैं । आज बुधवार को इंदौर की लक्ष्मी बाई नगर अनाज मंडी में किसान बड़ी संख्या में पहुंचे। किसानों का कहना है कि पश्चिमी क्षेत्र रिंग रोड में जो भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। उस जमीन का मुआवजा ठीक तरीके से नहीं दिया जा रहा। जिसे लेकर किसानों में खासी नाराजगी है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

किसानों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को किसान 500 ट्रैक्टरों के साथ मंडी पहुंचे। जहां से वे कलेक्टर ऑफिस ज्ञापन देने जाने वाले थे। लेकिन किसानों को मंडी के बाहरी गेट पर पुलिस ने रोक लिया। जिसके कारण किसान कलेक्टर कार्यालय नहीं जा सके। किसान अपर कलेक्टर को ज्ञापन देकर रवाना हो रहे हैं। किसानों पहुंचने के पहले ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मंडी के बाहर लगाया गया था।

Read More >>>> Kawardha : मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र |

You cannot copy content of this page