Indian News : इंसान की किस्मत कब और ​कैसे बदल जाती है, इसके बारे में कोई कुछ नहीं बता सकता। कहा जाता है ग्रहों और नक्षत्रों का खेल होता है, जो इंसान को राजा से रंक, तो भिखारी से राजा बना देता है। यूक्रेन (Ukraine) में ऐसा ही एक किसान (Farmer) के साथ हुआ है, जो जंगल में (In Forest) सैर के लिए गया था, वहां से लौटा तो उसकी किस्मत ही बदल गई और वह 15 अरब का मालिक बन गया है। उसके दावे को कोई नकार भी नहीं सकता, क्योंकि इस वक्त यूक्रेन (Ukraine) में हालात उस तरह के नहीं है।

विदित है कि Russia Ukraine War को पखवाड़ा बीत चुका है। दोनों ही देशों की लड़ाई की वजह से रूस के हमले (Attack of Russia) के बाद यूक्रेन के कई शहर बर्बाद हो चुके हैं। इस हमले में न सिर्फ यूक्रेन (Ukraine) को जान-माल का नुकसान हो रहा है, बल्कि कई रूसी सैनिकों के मारे जाने की भी खबर सामने आई है। युद्ध में दोनों देशों को भारी नुकसान हो रहा है। इसी बीच यूक्रेन के एक किसान की खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

जंगल से बाहर आते ही खरबों का मालिक

खबर के अनुसार, रूस के हमले के बीच यूक्रेन का एक किसान जंगल में घूमने गया था। यह गरीब किसान जब बाहर निकला तो 15 अरब का मालिक बन चुका था। दरअसल, यूक्रेनी किसान (Farmer Stole Russian Tanker) को जंगल के भीतर रशियन मिलिट्री का युद्धपोत मिला। जिसे उसने लूट लिया। खारकीव का रहने वाला यह किसान रशियन मिलिट्री का युद्धपोत चुराकर 15 अरब का मालिक बन गया। ट्विटर पर ओरिक्स नाम के एक पेज से इस किसान के बारे में खबर शेयर की गई है।

लावारिस हाल में मिला युद्धपोत

ट्विटर पर बताया गया कि किसान का नाम इगोर (Igor) है। वह हर सुबह जंगल घूमने जाते थे, आज सुबह जब वह जंगल से घूमकर बाहर आए तो उनके साथ रशियन आर्मी का 9K330 Tor SAM युद्धपोत भी था। यह युद्धपोत उन्हें जंगल में लावारिस मिली। इसके बाद इगोर (Igor) 15 अरब के मालिक बन चुके हैं। बता दें कि इगोर को जो युद्धपोत मिला है, उसका नाम ‘द टोर’ है। यह युद्धपोत सोवियत यूनियन में ही बना है। यह काफी शक्तिशाली है।

You cannot copy content of this page