Indian News : गरियाबंद | छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में B.Ed की परीक्षा देने जा रही छात्रा को एक बेलगाम मां शारदा की बस ने कुचल दिया । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक से उछलकर दोनों दूर जा गिरे । हादसे में बाप-बेटी घायल हो गए है । बेटी सिर और पैर पर बैंडेज बांधकर एग्जाम देने पहुंची । पूरा मामला फिंगेश्वर के पास नेशनल हाइवे 130 का है । मिली जानकारी के मुताबिक, घायल युवती फिंगेश्वर ब्लॉक की रहने वाली है, जिसका नाम नेहा सेन है । वहीं पिता का नाम योगेश्वर सेन है । युवती हादसे में घायल होने के बावजूद गरियाबंद कन्या शाला में आयोजित होने वाले बीएड परीक्षा में शामिल होने पहुंची ।

Read More>>>Chhattisgarh : खरीदी केंद्र गरियाबंद में धान गायब होने का मामला सामने आया है |

इस दौरान पिता ने बताया कि बस ड्राइवर हादसे के बाद मौके से भाग गया । घायलों की मदद भी नहीं की । गरियाबंद के कुछ युवकों ने घायलों की मदद कर अस्पताल तक पहुंचाया । नेहा के सिर, पांव और दोनों हाथों में गंभीर चोंटें आई । उनका पैर फ्रैक्चर हो गया है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस दौरान नेहा ने कहा कि परीक्षा हॉल तक लाने में मेहनत करने वाले पिता की भावनाओं को ठेस न पहुंचे, इसलिए परीक्षा में शामिल हुई । परीक्षा 2 शिफ्ट में है । पहली शिफ्ट का एक घटा निकल चुका था, लेकिन प्रभारी ने घायल छात्रा को केंद्र में प्रवेश दिलाया । सफलता पूर्वक परीक्षा दिलाने के बाद नेहा अब दूसरी पाली का एग्जाम भी देगी ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page