Indian News : मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पिता ने अपने दो बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से सुसाइड नोट बरामद किया गया है। जिसमें पत्नी का किसी दूसरे युवक के साथ अवैध संबंध का जिक्र है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह पूरा मामला शमगढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को रुणडी गांव में पेड़ से तीन लोगों का शव लटका मिला।
बताया जा रहा है कि पिता ने अपने दो बच्चों को फांसी लगाई। इसके बाद खुद भी फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल से बरामद किए गए सुसाइड नोट को प्राथमिक तौर पर आधार मानकर जांच में जुटी हुई है।
Read More >>>> कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर…| Madhya Pradesh