Indian News : जमुईर | तीन बच्चों के बाप को प्रेमिका के घर मिलने जाना एक प्रेमी को महंगा पड़ गया। प्रेमिका के घर गए प्रेमी को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में देखा और मारपीट करते हुए बिजली के खंभे में बांध दिया। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला जमुई जिले के सिमुलतला थाना इलाके के सलखोडीह गांव का है।

मिली जानकारी के अनुसार सलखोडीह गांव की रहने वाली एक महिला का असरफ मोहल्ला ढोढरी गांव निवासी सद्दाम अंसारी के साथ कई महीनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कई साल से दोनों छुप – छुपकर मिलते थे। हमेशा की तरह रविवार की रात सद्दाम अंसारी महिला से मुलाकात करने सलखोडीह गांव पहुंचा था।

इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमी और प्रेमिका को बिजली पोल में रस्सी से बांधकर पहले तो उसकी जमकर पिटाई की। साथ ही घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।




बताया जाता है कि महिला का पति दूसरे प्रदेश में रहकर काम करता है। प्रेम प्रसंग का खुलासा करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच लंबे समय से संबंध था।

वहीं इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष विद्यानन्द कुमार ने बताया है कि दोनों पक्षों के परिजन को आपसी समझौता के लिए बुलाया गया है।

You cannot copy content of this page