Indian News : बुरहानपुर | बुरहानपुर में 75वें एनसीसी दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवी तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने एनसीसी अफसरों का सम्मान किया ।
बुरहानपुर के कादरिया कॉलेज में एनसीसी दिवस पर समाजसेवी तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और विभिन्न स्कूलों से आए एनसीसी दल का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि इन 75 वर्षों में एनसीसी संगठन युवाओं के बीच एकता और अनुशासन का प्रतीक बनकर उभरा है । वहीं राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा ने एनसीसी अफसरों का शॉल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया ।
Read More>>>>बेमौसम हुई बारिश से लाखों का मक्का हुआ खराब | Madhya Pradesh