Indian News : वाराणसी | वाराणसी में बाल झड़ने से परेशान 20 वर्षीय महिला मैनेजर ने सुसाइड कर लिया। बाल झड़ने से वह काफी परेशान थी। उसने घरेलु नुस्खे अपनाए और डॉक्टरों को भी दिखाया। आराम नहीं मिलने से वह डिप्रेशन में आ गई। मृतका के पिता ने कहा- मेरी बेटी काम पर जाती थी तो उसके दोस्त कमेंट करते थे,कैसी लग रही हो। कुछ इलाज कराओ।पुलिस ने बताया कि युवती का नाम श्रेया सिंह था। वह घर पर अकेली थी। छोटा भाई घर पहुंचा तो देखा कि मेन गेट खुला था, अंदर कमरे का दरवाजा बंद था।
खिड़की से झांक कर देखा तो बहन श्रेया फंदे पर लटकी हुई थी। श्रेया का परिवार लमही में किराए के मकान में रहता है। पिता धनोज सिंह ने बताया- बेटी श्रेया के आगे से सिर के बाल खाली होते जा रहे थे। इसे लेकर वह काफी तनाव में थी। टीवी-मोबाइल पर आने वाले कई तरह के नुस्खों का इस्तेमाल किया। रिश्तेदारों और दोस्तों ने भी तरह-तरह के इलाज बताए। हम डॉक्टर्स के पास भी गए, लेकिन उसके बालों का झड़ना कम नहीं हुआ। इसी तनाव में उसने सुसाइड कर लिया।
Read More >>>> SECL की ओपन कास्ट माइन से हो रहे हादसों पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जताई चिंता…