Indian News : बिलासपुर। इंसान हो या फिर जानवर माँ के दिल में बच्चों के प्रति प्रेम भाव हमेशा रहता है। चाहे वह बच्चा अपना हो या फिर दूसरे का। इस वजह से कहा जाता है माँ तो माँ होती है। इसका ही एक उदाहरण बिलासपुर में भी देखने को मिला है। मादा बंदर बच्ची की देखभाल करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है मादा बंदर पांच माह की बच्ची को अपने सीने से लगाए रही। मां को डर था कि कहीं बंदरिया बच्ची को नुकसान न पहुंचा दे।
हालांकि बंदरिया पांच घंटे तक बच्ची के साथ लेटी रही, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं पहुंचाई। आखिरकार जू की रेस्क्यू टीम ने किसी तरह बंदरिया को बच्ची से अलग किया और उसे जंगल में छोड़ा। इस मार्मिक क्षण को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। यह मामला खरगहना गांव का है। जं