Indian News : भिलाई | छत्तीसगढ़ के भिलाई में महिला पुलिस की टीम ने घर से भटके हुए एक मासूम को उसके माता-पिता को सौंपते हुए चेहरे पर मुस्कान लौटाई है | अपने खोए हुए लाडले को पाकर परिजन खुशी से झुम उठे और दुर्ग पुलिस का आभार व्यक्त किया है |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

दरअसल गुरुवार को कैम्प- 2 में रहने वाली मानसी तिवारी अपने सासं के पास बच्चे को छोड़कर सेक्टर-2 में मजदूरी करने गई थी | बच्चा भी अपने मां के पीछे-पीछे पैदल चला गया और सेक्टर-2 के फुटबाल ग्राउंड में भटक गया | वहां से गुजर रही एक महिला ने रोते बिलखते बच्चे को महिला थाना प्रभारी वंदिता पाणिकर को सौंप दिया | बच्चा अपना नाम भी ठीक से नहीं बता पा रहा था |

Read More >>>> पुलिस ने 30 लाख रुपए का ब्राउन शुगर किया जब्त, युवक गिरफ्तार | Chhattisgarh




ऐसे में उससे घर के आस पास के लोकेशन के बारे में पूछा गया ताकि बच्चे को सकुशल उसके घर तक पहुंचाया जा सके | बच्चा तोतली भाषा में आधी अधूरी जानकारी दे रहा था जिस पर अनुमान लगाते हुए 2 घंटे की मशक्कत के बाद महिला थाना टीम द्वारा बच्चों को शास्त्री नगर कैंप-1 भिलाई निवासी उनके माता-पिता गोपी तिवारी और मानसी तिवारी को सकुशल सुपुर्द किया गया |

Read More >>>> नवजात बच्चों के बिक्री करने का मामला आया सामने..| Chhattisgarh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page