Indian News
नई दिल्ली। इस डिजिटल युग में अगर कहीं आपकी तस्वीर अचानक दिख जाए तो ये कोई हैरान परेशान करने वाला मामला नहीं होना चाहिए, लेकिन किसी ऐसे ऐप पर आपकी तस्वीर दिख जाए जो कि लोगों के लिए चर्चा का विषय बने तो ये बात जरूरी परेशान कर सकती है। एक ऐसा ही वाक्या एक महिला यूट्यूबर से साथ हुआ। दरअसल, डेटिंग ऐप प एक महिला यूट्यूबर उस वक्त हैरान रह गईं जब उन्हें पता चला कि एक डेटिंग ऐप पर उनकी फोटोज इस्तेमाल की जा रही हैं।
कुशा कपिला ने ट्विटर पर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि किसी व्यक्ति ने उनकी फोटोज को यूज कर बंबल पर फर्जी अकाउंट बना दिया। फर्जी अकाउंट पर उनका नाम सना लिखा है, उम्र 33 साल बताई गई। वहीं, इस अकाउंट पर उनकी लोकेशन पंजाब के होशियारपुर सेट की गई है।