Indian News : गरियाबंद | गरियाबंद में अक्षय तृतीया का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है | बच्चों के लिए यह पर्व बेहद खास होता है | बच्चे गुड्डे-गुड़ियों की शादी बड़े धूम धाम कर रहे है | जिले के एक छोटे से गांव में बच्चों ने शादी कार्ड छपवाया और मंडप सजा कर ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते गाते गुड्डे-गुड़ियों की शादी की |
Read More>>>>अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली कार पर जा पलटी | Chhattisgarh
गुड्डा का नाम मंगलू है तो उसके पिता का नाम कुल्फी है | वहीं गुड्डी का नाम फूलमती है तो उसके पिता का नाम चोकोबार रखा गया है | मान्यताओं के अनुसार, अक्ती का दिन किसी भी शुभ काम के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है | इस दिन विवाह या अन्य किसी भी शुभ काम के लिए मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती |