Indian News : सुपौल में एक शादी समारोह के दौरान बारातियों द्वारा जमकर मारपीट की गई। यह विवाद खाने में अधिक मटन मांगने को लेकर हुआ । इस घटना में 3 लोग घायल हो गए। घटना बुधवार को सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना इलाके में घटी।

मामले को लेकर घायलों ने बताया कि बुधवार को त्रिवेणीगंज थाना इलाके के रहने वाले मों तस्लीम की बेटी की शादी थी। इस दौरान बारातियों द्वारा कैटरर्स से खाने में अधिक मटन मांगा गया। वहीं, जब कैटरर्स ने मटन देने से मना किया तो बाराती आक्रोशित हो गए। देखते-देखते बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट हो गई। इस घटना में तीन कैटरर्स गंभीर रूप से जख़्मी हो गए। घटना के बाद जख़्मी को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया।

इधर, सभी जख्मी युवकों को स्थानीय लोगों ने त्रिवेणीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, अस्पताल मे तैनात चिकित्सक डॉ दीपक कुमार ने बताया कि तीनों युवक जख़्मी हैं। सबका इलाज चल रहा। सभी ठीक हैं। इस मामले में कैटरर्स के युवकों ने कार्रवाई के लिए त्रिवेणीगंज थाने में लिखित शिकायत के लिए आवेदन दिया। जिसमें 22 वर्षीय सुमित कुमार, दूसरा 24 वर्षीय अजय कुमार और तीसरा 22 वर्षीय मन्नू कुमार ज्यादा जख्मी हैं।

जख्मी मन्नू कुमार ने बताया कि वे लोग सबको खाना खिला रहे थे। इसी दौरान एक बाराती अधिक मटन मांग रहा था। वो लोग खाना दे रहे थे लेकिन मटन मांगने वाले गाली गलौज करने लगे। इन लोगों ने इसका विरोध किया तो उनकी पिटाई कर दिया गरपीट की घटना हुई है,मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page