Indian News : भोपाल | Fifth and 8th class exams माध्यमिक शिक्षा मंडल 1 अप्रैल से कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा कराने जा रहा है। दो साल के बाद आयोजित हो रही परीक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग फिलहाल परीक्षा केंद्र बनाने में जुट गया है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 29 हजार छात्र बोर्ड परीक्षा देंगे।

Fifth and 8th class exams दरअसल कोविड-19 के चलते दो साल से बोर्ड की परीक्षा ऑफलाइन नहीं हो सकी, लेकिन इस बार ऑफलाइन परीक्षा कराई जा रही है। डीपीसी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि अभी मैदानी तैयारी करना बाकी है।

इंदौर जिले में 150 परीक्षा केंद्र बनाने पर जोर है, जिसमें 100 के करीब शहरी क्षेत्रों में और 50 के करीब ग्रामीण क्षेत्रों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।




सरकारी स्कूल में छात्रों की संख्या काफी कम है,ऐसे में एक परीक्षा केंद्र पर करीब 50 छात्रों को बैठाने की व्यवस्था की जाएगी। इसी हिसाब से परीक्षा केंद्र तैयार किए जाएंगे। 150 परीक्षा केंद्रों पर 29 हजार छात्र छात्राएं बोर्ड परीक्षा देंगे।

You cannot copy content of this page