Indian News : महाराष्ट्र के अकोला जिले के ओल्ड सिटी इलाके में बीती रात दो पक्षों में झड़प हो गई। इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर हिंदू और मुस्लिमों के बीच टकराव होता रहा है।
बीती रात करीब 11 बजे हुई इस झड़प में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव, वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी कर हिंसा का सहारा लिया. झड़प में एक शख्स की मौत हो गई। 18 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागकर उपद्रवियों को खदेड़ा। साथ ही इस हिंसा के सिलसिले में अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिस इलाके में हिंसा हुई, वहां तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है.