Indian News : रायपुर । नवा रायपुर स्थित निजी यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मंदिर हसौद थाने में चार युवकों के विरुद्ध नामजद मारपीट सहित अन्य धाराओं तहत अपराध कायम किया गया है। मंदिर हसौद थाने से मिली जानकारी के अनुसार राहुल विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर FIR दर्ज की गई। राहुल को थाने बुलाकर लड़ाई-झगड़े की वजह की जानकारी ली गई।

Loading poll ...

राहुल ने बताया कि सभी प्रथम वर्ष के छात्र हैं। वाट्सएप ग्रुप बना हुआ है।ग्रुप में आगमी पार्टी को लेकर चर्चा हो रही थी। कुछ लोगों ने पार्टी में जाने से मना किया और कुछ ने विरोध किया। इसी बात पर साथ में पढऩे वालों ने फोन कर बुलाया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने धारा 147, 294, 323, 506, के तहत सचिन सिंग, आदित्या गुप्ता, आशीष सिंह राजपूतख् मानस रागरा एवं अन्य लोग के खिलाफ अपराध पंजीबद्व किया है।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

पुलिस ने बताया कि अग्रसेन चौक में रहने वाले राहुल विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह अपनी बुआ के घर रहकर कलिंगा यूनिवर्सिटी कोटनी नवा रायपुर में बीबीए प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा है। कॉलेज में फे्रशर्स पार्टी के संबंध में मोबाइल वॉट्सएप ग्रुप में चर्चा हुआ था। वायरल हो रहे मारपीट के विडियो में चार से पांच छात्र एक छात्र को पकड़कर लात और घुसों से मार रहे थे, उस वक्त छात्र जमीन पर गिर जाता है, उसके बाद भी मारना नहीं छोड रहे थे।

You cannot copy content of this page