Indian News : गाजियाबाद : होटल पर खाने के पैसों के झगड़े को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए । इस दौरान हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है जानकारी के मुताबिक, चांद उम्र 19 वर्ष पुत्र दिलशाद, बसारत उम्र 18 वर्ष पुत्र दिलशाद निवासी गण गांव नेकपुर थाना मुरादनगर जो शहजाद उम्र 35 वर्ष पुत्र यूसुफ निवासी गांव नेकपुर के होटल पर खाना खाने गए थे ।
वही होटल पर खाना खाने के बाद रुपयों के पेमेंट को लेकर कहासुनी हो गई, इसके बाद गांव में आकर दोनो पक्षों में चाकूओं से झगड़ा हो गया, झगड़े में बसारत उम्र 18 वर्ष पुत्र दिलशाद पर आशु उम्र 36 वर्ष पुत्र नसीरू ने चाकू से हमला करके घायल कर दिया, जिसको गंभीर हालात में मुरादनगर लाया गया, मुरादनगर से संजयनगर हॉस्पिटल रेफर कर दिया ।
जहां इलाज के दौरान बासारत की मृत्यु हो गई । परिजनों से तहरीर लेकर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है । नामित अभियुक्त में से दो लोग शहजाद पुत्र यूसुफ एवं आशु पुत्र नसीरु भी घायल है । जिनको भी चाकू की चोट लगी है और संजयनगर के लिए रेफर किया गया है |