Indian News : नई दिल्ली | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार, 23 जुलाई को लगातार सातवां बजट पेश किया। उनका 1 घंटे 23 मिनट का भाषण सैलरीड क्लास के लिए थोड़ी राहत लेकर आया। न्यू टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है। यानी उन्हें 17.5 हजार रुपए का फायदा हुआ है।

वित्त मंत्री ने बिहार को 57.5 हजार करोड़ रुपए और आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ की मदद देना का ऐलान किया। वहीं बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल,ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की स्पेशल स्कीम लाने का वादा भी किया ।

Read More>>>>>खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू मंदिरों को बनाया निशाना….




बजट की 10 बड़ी बातें :

1. बजट में क्या-क्या सस्ता हुआ : कैंसर दवा, सोना-चांदी, प्लेटिनम, मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, बिजली के तार, एक्सरे मशीन, सोलर सेट्स, लेदर और सीफूडस । मोबाइल और चार्जर पर कस्टम ड्यूटी घटकर 15% हुई । सोना और चांदी के गहनों पर कस्टम्स ड्यूटी घटकर 6% हुई ।

2. सैलरीड के लिए : नई टैक्स रिजीम में 7.75 लाख तक तक की इनकम टैक्स फ्री, 17.5 हजार का फायदा । फैमिली पेंशन पर टैक्स छूट 15 हजार से बढ़कर 25 हजार हुई।

3. पहली नौकरी वालों के लिए : 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी ।

4. एजुकेशन लोन के लिए : जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन मिलेगा । लोन का 3 परसेंट तक पैसा सरकार देगी । इसके लिए ई वाउचर्स लाए जाएंगे, जो हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

5. बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए : आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ और बिहार को 57.5 हजार करोड़ रुपए की मदद । बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए विशेष स्कीम । बिहार में विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर बनेगा । नालंदा विश्वविद्यालय को पर्यटन केंद्र बनाएंगे ।

6. किसान के लिए : 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी। 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

7.युवाओं के लिए : मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए । 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का वादा ।

8.महिलाओं और लड़कियों के लिए : महिलाओं और लड़कियों के लिए लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान।

9. सोलर के लिए : सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री ।

10.औद्योगिक पार्क : केंद्र सरकार 100 शहरों में निवेश के लिए तैयार औद्योगिक पार्कों को भी बढ़ावा देगा।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page