Indian News : रायपुर | जिला मुख्यालय रायगढ़ के नगर निगम ऑडिटोरियम में ‘विकसित भारत: मोदी जी की संकल्पना’ पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने किया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके देश के विकास के लिए किए गए प्रयासों की झलक प्रस्तुत की गई।
प्रधानमंत्री मोदी की कार्यों का समर्पण : प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों की तस्वीरें प्रदर्शित की गईं, जिसमें उनकी कर्तव्यनिष्ठा और देश के लिए उनके योगदान को दर्शाया गया। प्रदर्शनी में मोदी जी की जनभागीदारी, जी-20 में उनके नेतृत्व, और नारी शक्ति से संबंधित उपलब्धियों की तस्वीरें प्रमुख रूप से शामिल थीं।
Read more>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
विकसित भारत की झलक : प्रदर्शनी में ‘ड्रिम बिग’, ‘वाटर ग्रिड’, ‘सोलर प्लांट’, ‘गुजरात मॉडल’, और ‘डिजिटल पहचान’ जैसे विषयों पर आधारित तस्वीरें शामिल की गईं। इन तस्वीरों ने दिखाया कि किस प्रकार केंद्र सरकार की योजनाएं और कार्यक्रम विकसित भारत की नींव रख रहे हैं।
जनसमूह की प्रतिक्रिया : प्रदर्शनी को देखने आए पीएम आवास के हितग्राही और ग्रामीण जनसामान्य ने प्रदर्शनी की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों की उत्कृष्ट झलक प्रस्तुत कर रही है, जो भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।
उपस्थित जनप्रतिनिधि और आयोजक : इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्रीमती पूनम सोलंकी, पार्षद श्री पंकज कंकरवाल, नगर निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी, और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रदर्शनी के आयोजन में बड़ी संख्या में जनसामान्य ने भाग लिया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153