Indian News : बेंगलुरु पुलिस ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के रेस्टोरेंट वन8 कम्यून के मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। मैनेजर पर तय समय से ज्यादा समय तक रेस्टोरेंट ओपन रखने का आरोप है। पुलिस ने शहर के नियमों का उल्लंघन करते हुए तय समय-सीमा से ज्यादा देर तक खुले रहने वाले कई अन्य प्रतिष्ठानों पर भी मामला दर्ज किया है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

दरअसल, बेंगलुरु के एमजी रोड पर स्थित विराट कोहली के वन8 कम्यून पब के मैनेजर पर पुलिस से एफआईआर दर्ज की है। यह पब देर रात तक खुला था और तेज आवाज में गाना बजाया जा रहा था। नियम के अनुसार बेंगलुरु में पब रात एक बजे तक खुले रहते हैं, लेकिन यह रात 1:20 तक खुला था। इसी वजह से इस पर कार्रवाई हुई है। इससे पहले कोहली के मालिकाना वाले किसी भी रेस्टोरेंट पर ऐसा केस नहीं हुआ है। ऐसे में अब यह एक सबक बन गया है।




Read More>>>>शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से मिले राहुल गांधी

रिपोर्ट्स के अनुसार, गश्ती ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI) ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 6 जुलाई की रात 1:20 बजे रेस्टोरेंट का दौरा किया और पाया कि यह खुला हुआ है। कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के PSI ने रिपोर्ट दर्ज की। डीसीपी सेंट्रल ने कहा, ‘हमने कल रात 1:30 बजे तक देर से चलने के लिए लगभग 3-4 पब पर मामला दर्ज किया गै। हमें तेज आवाज में संगीत बजाने की शिकायतें मिलीं। पब को केवल 1 बजे तक और उससे ज्यादा समय तक खुले रहने की अनुमति थी।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page