Indian News

बिलासपुर: किसान को धमकी देकर जमीन कब्जे की कोशिश करने वाले युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम पर एफआईआर दर्ज हो गया है। पुलिस ने मामले की जाँच की बात कहते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया था, (Bilaspur IYC City Leader Viral Video) लेकिन जब मामले में तूल पकड़ा तो सीधे एफआईआर किया गया। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी जांच और कार्रवाई की बात कही थी।

पूरा प्रकरण बिलासपुर का था जहां कुछ किसानों ने आरोप लगाया था की शेरू असलम नाम का दबंग नेता जो की बिलासपुर शहर का युवक कांग्रेस संगठन का प्रमुख भी है उनकी जमीन कब्जाने की नियत से उन्हें धमकी दे रहा है। इससे जुड़ा एक वीडियों भी सामने आया था। पूरे मामले के बाद जहाँ कांग्रेस बैकफुट पर थी वही भाजपा ने मुखर होकर इसका विरोध किया था। बिलासपुर सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कह दिया था कि उनकी सरकार आई तो बुलडोजर चलेगा। वही चौतरफा दबाव पड़ने के बाद आरोपी शेरू असलम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।




क्या था मामला?

दरअसल बिलासपुर में जमीन से जुड़े विवाद में युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम ने किसान को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वायरल वीडियो में वह कह रहा है कि, (Bilaspur IYC City Leader Viral Video) मेरी जमीन पर खंभा लगाने कैसे आ गए, जिलाध्यक्ष हूं, उठाकर ले जाऊंगा, तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

मोपका निवासी पीड़ित किसान उमेंद्र राम साहू के मुताबिक, उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। किसान का कहना था कि, उसकी कृषि भूमि है। उस जमीन के मेड़ को काटकर शेरू असलम और उसके साथियों ने समतल करा दिया है। दो अलग-अलग खसरे की जमीन को अपना होने का दावा कर रहे हैं। इसकी शिकायत पुलिस से की है। लेकिन,अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का था।

बिफरे साव, बोले चलाएंगे बुलडोजर

इस पूरे मामले के बाद भाजपा के प्रदेश प्रमुख अरुण साव ने भी तीखी प्रतिक्रया दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘बिलासपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष असलम मियां की गुंडागर्दी! मोपका के किसान परिवार को धमकी दे रहा है, (Bilaspur IYC City Leader Viral Video) कांग्रेस अध्यक्ष पद का रौब दिखाते हुए किसान को धमका रहा है। आलमपनाह “कांग्रेसी गुंडे तुंहर द्वार” योजना! इसीलिए मैं कहता हूं, हमारी सरकार आयेगी गुंडों, जिहादियों पर बुलडोजर चलेगा!

You cannot copy content of this page