Indian News : गाजा पट्टी पर गुरुवार देर रात रिफ्यूजी कैंप ( camp) में आग लग गई। हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 10 बच्चे भी हैं। जिस इमारत ( building) में यह आग लगी, वहां बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी रिफ्यूजी रहते हैं।

पुलिस अफसर ( police) ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन के मुताबिक, बिल्डिंग ( building) में गैसोलीन रखी थी। हो सकता है कि आग लगने वजह यही हो।

एक चश्मदीद ने बताया- लोग इमारत के सामने चिल्ला रहे थे। प्रार्थना कर रहे थे कि कोई आकर उनके रिश्तेदारों को बचा ले। बच्चे और महिलाएं ( women) जिंदा जल रहे थे और उन्हें बचाने की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही थी। एक स्थानीय ने बताया- इमारत में गैसोलीन रखी थी।

You cannot copy content of this page