Indian News : जयपुर | राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 5 मजदूर जिंदा जल गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल एक और मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। ऐसे में इस हादसे में जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 6 हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार बस्सी थाना इलाके के शालीमार फैक्ट्री में यह हादसा हुआ। काम करते समय अचानक बॉयलर फट गया जिसके बाद भीषण आग लग गई। घायलों को तत्काल एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर उन्होंने लिखा जयपुर के समीप बस्सी में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की दुर्घटना से हुई नागरिकों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति व घायलों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे। फिलहाल पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में ले लिया है। इस घटना के बाद से फैक्ट्री मालिक मौके से फरार है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Read More >>>> महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के बाद खेली गई फूलों की होली, बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद….| Madhya Pradesh

You cannot copy content of this page