Indian News : वाराणसी | वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में देर रात भीषण आग लग गई। 200 वाहन जलकर राख हो गए। 90 मिनट तक बाइक की टंकिया फटती रहीं। धमाके की आवाज से रेलवे स्टेशन में भगदड़ मच गई। यात्री इधर-उधर भागने लगे।
Read more >>>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं : सूचना पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तड़के 3 बजे आग पर काबू पाया गया। पार्किंग में रात 1:30 बजे लगी। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ। रेलवे ने घटना की जांच के लिए टीम बना दी है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग : कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 के बाहर दोपहिया वाहनों की पार्किंग है। शुक्रवार को इसमें 200 से अधिक बाइक खड़ी थी। रात 9 बजे एक बाइक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बाइक जलने लगी तो पार्किंग संचालक और आसपास के लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझा दी।
पार्किंग संचालक ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और आग बुझाने में जुट गया : जिस बाइक में आग लगी थी उसका सीट कवर रात 1.30 बजे फिर सुलग उठा। पार्किंग संचालक सो रहा था। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। तेज आवाज के साथ बाइकों की टंकियां फटने लगीं तो हड़कंप मच गया। पार्किंग संचालक ने पुलिस कंट्रोल रूम समेत जीआरपी-आरपीएफ को फोन किया और आग बुझाने में जुट गया।
Read more >>>>>>भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने Team India की नई वनडे जर्सी लॉन्च की…….
पेट्रोल चोरी का आरोप लगाया : इसमें रेल कर्मचारियों की भी बाइक थी, जो हादसे में जल गई। रेल कर्मचारियों ने पार्किंग संचालक पर वाहनों से पेट्रोल चोरी का आरोप लगाया। कहा- बाइक से पेट्रोल चुराते समय आग लगी होगी। पार्किंग से अक्सर तेल चोरी की शिकायत की जाती थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। संभव है कि तेल चोरी के दौरान ही आग लगी हो। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
जांच की जा रही : कैंट रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों के लिए बनी इस पार्किंग का किसी को प्राइवेट ठेका नहीं दिया गया था। इसमें रेलवे द्वारा एक गार्ड की ड्यूटी लगाई गई है। कल देर रात कैसे आग लगी इस बारे में जांच की जा रही। रेलवे अपने भी नुकसान का आकलन कर रहा है। वहीं जिन एम्पलाई की गाड़ी जली है वो भी अब स्टेशन पहुंच रहे हैं।
Read more >>>>>>>>पुलिस और विधायकों के घर पर हमला करने वाले 8 उग्रवादी गिरफ्तार……….| Manipur
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153