Indian News : भोपाल | भोपाल के बिशनखेडी स्थित एक कबाड़ की फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री कैंपस में ही गोदाम भी था जिसमें प्लास्टिक और लाइलोन का कई टन कबाड़ रखा था। जिससे आग की लपटों पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी।आग लगने की वजह खेत की नरवाई में लगी आग बताई जा रही है। जिसने फैक्ट्री और गोदाम को भी चपेट में ले लिया। सूचना पर गांधी नगर समेत अन्य फायर स्टेशनों से 10 से ज्यादा दमकलें मौके पर पहुंची, और आग पर काबू पाया गया।
यह फैक्ट्री केएन ट्रेडर्स के नाम से है। जिसके मालिक कामरान खान है। फैक्ट्री में कई टन कबाड़े का सामान रखा था। जिसमें प्लास्टिक का सामान भी शामिल था। आग लगने की सूचना मिलते ही भोपाल से दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने लगी। गांधीनगर फायर स्टेशन के फायर फाइटर पंकज यादव ने बताया कि सबसे पहले नरवाई की आग बुझाई गई। ताकि फैक्ट्री में लगी आग ज्यादा नहीं फैले।
Read More >>>> जेल में छापा पड़ा तो मोबाइल निगल गया कैदी, ऐसे हुआ खुलासा……