Indian News : भोपाल | भोपाल के बैरागढ़ में शुक्रवार को 3 कपड़ा दुकान और एक फ्लैट में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया। बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर एक फ्लैट तक आग पहुंच गई। इससे रखा गृहस्थी का सामान जल गया। आग पर करीब डेढ़ घंटे में काबू पाया गया। बैरागढ़, फतेहगढ़, गांधीनगर समेत अन्य फायर स्टेशनों से आधा दर्जन से अधिक दमकलें मौके पर पहुंची। आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगना सामने आया है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

दो मंजिला बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े की रिटेल दुकानें हैं। इसके ऊपर फ्लैट है और फिर सेकंड फ्लोर खाली है। मेन रोड पर सुरेश इलेक्ट्रिक के पास स्थित इस बिल्डिंग में सबसे पहले एक कपड़ा दुकान में आग लगी। जिसने दो दुकानों को और चपेट में ले लिया। धीरे-धीरे आग फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच गई और भीषण हो गई। हालांकि, फ्लैट खाली था। इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपए का गृहस्थी का सामान जल गया। आग लगने की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे फायर अमले के सामने बंद शटर बड़ी परेशानी बन गई। शटर को जैसे-तैसे नीचे से खोला गया। इसके बाद आग बुझाई गई। आग जल्दी काबू में आ गई, लेकिन अंदर रखा कपड़ा पूरी तरह से जल चुका था।

Read More >>>> पेड़ से लटकी मिली युवक-युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस….| Rajasthan

Leave a Reply

You cannot copy content of this page